Agiaon Bazar Police: भोजपुर के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव में शुक्रवार की रात बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
- हाइलाइट्स: Agiaon Bazar Police
- सुष्पतावस्था में हत्यारे ने दंपति को उतारा मौत के घाट
- हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस
- पुलिस ने दोनों शवों का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव में शुक्रवार की रात घटी घटना
आरा: भोजपुर के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव में शुक्रवार की रात बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका शिव कुमारी के गर्दन के बाएं तरफ गंभीर जख्म का निशान व बाया कान कटा हुआ पाया गया। जबकि मृतक श्रीभगवान गिरी उर्फ श्री गिरी के गर्दन के दाहिने तरफ गंभीर जख्म का निशान पाया गया है। बुजुर्ग दंपत्ति की निर्मम हत्या के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई।
बुजुर्ग दंपति की हत्या किसने और क्यों की। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृत दंपति के घर का मेन दरवाजा बाहर से बंद था, जबकि उनके कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। हत्यारे मकान के पिछले हिस्से कि छत पर चढ़कर अंदर प्रवेश किए। इसके बाद हत्या को अंजाम देने की आशंका जाताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक दंपत्ति अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव वार्ड नंबर-7 निवासी 70 वर्षीय श्रीभगवान गिरी उर्फ श्री गिरी एवं उनकी 65 वर्षीया पत्नी शिव कुमारी देवी है।
मृतक श्री गिरी उर्फ़ श्रीभगवान गिरी पूजा-पाठ कराने का काम करते थे। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पीरो प्रभारी डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा, पीरो सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार एवं अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद एफएसएल की टीम को बुलाया गया। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य का संकलन किया।
प्रभारी डीएसपी बोले: घटना का जल्दी होगा उद्वेदन
पीरो के प्रभारी डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली के तार मठिया गांव में बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई है। सूचना प्राप्त होते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे। तभी एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम द्वारा वैज्ञानिक तथ्य को जुटाया जा रहा है। परिवार के लोगों एवं ग्रामीणों से पूछताछ जारी है। अभी तक के पूछताछ में यह बात सामने आई है की इन लोगों का किसी भी व्यक्ति से कोई झगड़ा नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना का जल्दी उद्वेदन कर लिया जाएगा। जो इस घटना में शामिल है, उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।