Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराजिले में संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा, डीएम ने दिए...

जिले में संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा, डीएम ने दिए निर्देश

भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं आधार अनुश्रवन समिति की बैठक आयोजित की गई।

Review of schemes : भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं आधार अनुश्रवन समिति की बैठक आयोजित की गई।

  • हाइलाइट्स:Review of schemes
    • खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत स्पोर्ट्स क्लब के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश
    • हर घर नल का जल योजना के तहत छूटे हुए घरों को 25 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश

Review of scheme आरा: भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं आधार अनुश्रवन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इनमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियाँ, हर घर नल का जल (अनुरक्षण), मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, स्वास्थ्य उपकेन्द्र-टेलिमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी, पंचायत सरकार भवन, हर प्रखंड में खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन, हर पंचायत में खेल का मैदान, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, जीविका समूह, जल-जीवन-हरियाली, दाखिल-खारिज और परिमार्जन जैसी योजनाएं शामिल थीं।

jay kumar
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
jay kumar
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi

बैठक में इन योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक (डीआरसीसी) को कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार छूटे हुए घरों को 25 फरवरी 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
previous arrow
next arrow

इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों को खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत स्पोर्ट्स क्लब के गठन हेतु दो दिनों के भीतर जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। जिले में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रखंड और पंचायत स्तर पर जमीन चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए स्थल चयन सुनिश्चित करने और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया। उन्होंने लंबित एनओसी को शीघ्र निष्पादित करने और भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं तथा अनुमंडल पदाधिकारियों को इन कार्यों का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular