Friday, April 18, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsएचडीएफसी बैंक द्वारा वित्तपोषित BJUP ने किया रोजगारोन्मुखी समान वितरित

एचडीएफसी बैंक द्वारा वित्तपोषित BJUP ने किया रोजगारोन्मुखी समान वितरित

समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक द्वारा वित्तपोषित, भारतीय जन उत्थान परिषद (BJUP) भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत दस व बिहिया प्रखंड के पांच राजस्व गांवों में जीविकोपार्जन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व सौर ऊर्जा संबंधित विषयों पर कार्य कर रही हैं।

Sahajouli Mathia: समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक द्वारा वित्तपोषित, भारतीय जन उत्थान परिषद (BJUP) भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत दस व बिहिया प्रखंड के पांच राजस्व गांवों में जीविकोपार्जन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व सौर ऊर्जा संबंधित विषयों पर कार्य कर रही हैं।

  • हाइलाइट्स: Sahajouli Mathia
    • शाहपुर प्रखंड के सहजौली मठिया पर आयोजित हुआ महिला उधमी सहायता कार्यक्रम
    • एचडीएफसी बैंक के समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
    • भारतीय जन उत्थान परिषद (BJUP) ने रोजगारोन्मुखी सामान लाभुकों के बीच किया वितरित

Sahajouli Mathia आरा/शाहपुर: समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक द्वारा वित्तपोषित, भारतीय जन उत्थान परिषद (BJUP) भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत दस व बिहिया प्रखंड के पांच राजस्व गांवों में जीविकोपार्जन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व सौर ऊर्जा संबंधित विषयों पर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में शाहपुर प्रखंड के सहजौली मठिया पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन BJUP के महासचिव अभिषेक भारती, जिप सदस्य कृष्णा देवी, एचडीएफसी बैंक की राज्य प्रतिनिधि श्यामलिका कृष्णा, एसई विधुत विभाग अविनाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Bharat sir
Bharat sir

एचडीएफसी बैंक की राज्य प्रतिनिधि श्यामलिका कृष्णा ने बताया की समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक द्वारा वित्तपोषित, भारतीय जन उत्थान परिषद (BJUP) भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के दस व बिहिया प्रखंड के पांच राजस्व गांवों में जीविकोपार्जन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व सौर ऊर्जा संबंधित विषयों पर कार्य कर रही हैं। जिसमें निर्धन महिलाओं को रोजगारोन्मुखी सामान उपलब्ध कराने, शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट स्कूल व स्मार्ट वर्ग तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का नवीनीकरण, सौन्दर्यीकरण व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी चयनित गांवों में साल में दो बार मानव चिकित्सा शिविर के साथ साथ पशुओं का चिकित्सा शिविर भी आयोजित होगी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

चयनित गांवों में स्वच्छ पेयजल के लिए जलमीनार का निर्माण, चापाकल प्लेटफार्म व सोख्ता का निर्माण होगा। वही कृषि क्षेत्र में फार्म फील्ड स्कूल, सौर ऊर्जा आधारित सोलर पंप का निर्माण किया जाएगा। साथ ही साथ मशरूम उत्पादन केंद्र व मोटे अनाज के लिए प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण करना है। असहाय, गरीब महिलाओं के आय में वृद्धि के लिए बेडसीट उत्पादन का निर्माण होना है। वही चयनित प्रत्येक गांव में सोलर लाइट लगाया जाएगा।

भारतीय जन उत्थान परिषद (BJUP) के प्रोग्राम प्रबंधक प्रकाश तिवारी ने संस्था के बारे संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि संस्था पिछले चार दशक से समाज के सर्वांगीण विकास के लिए स्थापित की गई है। लोगों को संबोधित करते हुए जिप सदस्य कृष्णा देवी ने संस्था के इस कदम को सराहनीय बताया। कार्यक्रम के दौरान चयनित लाभुकों को रोजगारोन्मुखी कई तरह के समान दिया गया। ताकि इन मशीनों व सामानों के माध्यम से लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ हो सके।

वर्तमान में यह संस्था भोजपुर जिले के जिन गांवों के विकास में योगदान देने जा रही है। वें शाहपुर प्रखंड के सहजौली, सूहीया, सरना, हरिहरपुर, बेमारी, करनामेपुर, ईश्वरपुरा, प्रसौन्णा, सोनबरसा और रामदतही सहित कुल दस गांव है। वही बिहिया प्रखंड के पांच गांवों में कुंडेश्वर, रानिसागर, बीरपुर, दोघरा, तेघरा शामिल है। इस कार्यक्रम में अनुराग कुमार, ब्रजेश ओझा, अभिनव ओझा, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना प्रसाद, पंकज सिंह, राजकुमार राम, राजनाथ चौधरी आदि सहित सैकड़ो महिलायें उपस्थित रही।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular