Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराजुआ के अड्डे पर छापा, पांच जुआरी गिरफ्तार

जुआ के अड्डे पर छापा, पांच जुआरी गिरफ्तार

Barhbatra Baghicha of Arrah: आरा शहर की टाउन थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को बरहबतरा गांव स्थित बगीचे में जुआ के अड्डा पर धावा बोला। इस दौरान जुआ खेलते पांच जुआरियों को दबोच लि

Barhbatra Baghicha of Arrah: आरा शहर की टाउन थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को बरहबतरा गांव स्थित बगीचे में जुआ के अड्डा पर धावा बोला। इस दौरान जुआ खेलते पांच जुआरियों को दबोच लिया।

  • हाइलाइट्स: Barhbatra Baghicha of Arrah
    • 5,340 रुपये नकद, 4 मोबाइल, 1 बॉन्टन, 2 डैशबोर्ड, 3 कैलकुलेटर एवं 1 स्टेपलर बरामद

आरा: शहर की टाउन थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को बरहबतरा गांव स्थित बगीचे में जुआ के अड्डा पर धावा बोला। इस दौरान जुआ खेलते पांच जुआरियों को दबोच लिया, उनके पास से 5,340 रुपये नकद, 4 मोबाइल एवं 2 तास की गड्डी, 3 कैलकुलेटर एवं 1स्टेपलर बरामद हुआ।

गिरफ्तार लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी वीरमणी सिंह, टाउन थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला निवासी रवि कुमार, चौधरीयाना निवासी मो.अली,भलुहीपुर निवासी मो. शहजाद, मो.सद्दाम एवं मो.अख्तर शामिल है। इसकी जानकारी एसपी राज द्वारा दी गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि टाउन थाना क्षेत्र में गुप्त स्थान पर जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद टाउन थाना को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। टाउन थाना की पुलिस ने शहर के बरहबतरा मोहल्ला स्थित बगीचा में जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से जुआ एवं सट्टा खेलने और खेलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular