Barhbatra Baghicha of Arrah: आरा शहर की टाउन थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को बरहबतरा गांव स्थित बगीचे में जुआ के अड्डा पर धावा बोला। इस दौरान जुआ खेलते पांच जुआरियों को दबोच लिया।
- हाइलाइट्स: Barhbatra Baghicha of Arrah
- 5,340 रुपये नकद, 4 मोबाइल, 1 बॉन्टन, 2 डैशबोर्ड, 3 कैलकुलेटर एवं 1 स्टेपलर बरामद
आरा: शहर की टाउन थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को बरहबतरा गांव स्थित बगीचे में जुआ के अड्डा पर धावा बोला। इस दौरान जुआ खेलते पांच जुआरियों को दबोच लिया, उनके पास से 5,340 रुपये नकद, 4 मोबाइल एवं 2 तास की गड्डी, 3 कैलकुलेटर एवं 1स्टेपलर बरामद हुआ।
गिरफ्तार लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी वीरमणी सिंह, टाउन थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला निवासी रवि कुमार, चौधरीयाना निवासी मो.अली,भलुहीपुर निवासी मो. शहजाद, मो.सद्दाम एवं मो.अख्तर शामिल है। इसकी जानकारी एसपी राज द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि टाउन थाना क्षेत्र में गुप्त स्थान पर जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद टाउन थाना को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। टाउन थाना की पुलिस ने शहर के बरहबतरा मोहल्ला स्थित बगीचा में जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से जुआ एवं सट्टा खेलने और खेलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।