PM Jan Aushadhi Shop: आरा सदर अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड के बाहर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि दुकान का सातवां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया।
- हाइलाइट्स: PM Jan Aushadhi Shop
- सभी चिकित्सक एवं गणमान्य लोगों को बुके एवं शाॅल देकर सम्मानित किया गया
आरा: सदर अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड के बाहर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि दुकान का सातवां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगण द्वारा किया। इसके बाद जन औषधि के संचालक नागेंद्र चौधरी द्वारा इस समारोह में आए सभी चिकित्सक एवं गणमान्य लोगों को बुके एवं शाॅल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव राय, डॉ. विकास सिंह, डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता, डॉ. मधुबाला, डॉ. प्रभात प्रकाश, डॉ. उदय कुमार, डॉ. राजीव रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह, लक्ष्मण तिवारी, जन औषधि केंद्र के संचालक नागेंद्र चौधरी, सुनील सिंह, गोपाल राम, नारायण सिंह, पिंटू सिंह, मृत्युंजय सिंह, निशांत कुमार, शक्ति ओझा के साथ एएनएम हॉस्टल की छात्राएं, स्वास्थ्य कर्मचारी सहित कई लोग उपस्थित रहें।
वही जन औषधि के संचालक नागेन्द्र चौधरी ने बताया कि जन औषधि केंद्र पर कुल तीन सौ प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है, जिनमें एक सौ प्रकार की सर्जिकल एवं दो सौ प्रकार की अन्य दवाइयां उपलब्ध है। इसके अलावे हार्ट एवं कैंसर की जो दवा है, वह डिमांड करने पर ऑर्डर देकर मंगवा कर उपलब्ध कराया जाता है।