Foreign liquor : होली पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
- हाइलाइट्स: Foreign liquor
- यूपी नंबर की एक छः चक्का ट्रक से पंजाब से बिहार लाया जा रहा था विदेशी शराब
आरा: होली पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली एक छः चक्का ट्रक से भरी मात्रा में विदेशी शराब पंजाब से बिहार लाया जा रहा है।
अवर निरीक्षक मद्यनिषेध राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गई। छापेमारी टीम ने 06 मार्च को बक्सर-पटना फोरलेन पर बीबीगंज मोड़ के पास यूपी नंबर की एक छः चक्का ट्रक को रोका गया। ट्रक को जाँच करने पर ट्रक के अंदर रखे चलंत शौचालयनुमा स्ट्रक्चर के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
वाहन के चालक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया गया है। उक्त वाहन से कुल 9744 पीस में 3630.96 लीटर शराब बरामद हुआ। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 45 लाख के करीब आंका गया।
जप्त शराब को पंजाब से मुजफ्फरपुर ले जाना था। छापेमारी दल में अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ साथ सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे।