Fake inspector arrested in Ara: बक्सर-पटना मार्ग पर गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर के समीप शनिवार की दोपहर उत्पाद विभाग की टीम ने कार से शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया।
- हाइलाइट्स: Fake inspector arrested in Ara
- कार से शराब की तस्करी करते फर्जी दारोगा गिरफ्तार
- लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
- जप्त शराब का बाजार मुल्य करीब 5 लाख रूपये
- उत्तर प्रदेश के बलिया से पटना ले जाया जा रहा था शराब
- गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही
आरा: बक्सर-पटना मार्ग पर गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर के समीप शनिवार की दोपहर उत्पाद विभाग की टीम ने कार से शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया। फर्जी दारोगा बनकर शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को धर दबोचा। इस दौरान उत्पाद विभाग ने 283 लीटर शराब बरामद किया। जप्त शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी जा रही है। उक्त शराब यूपी के बलिया से पटना ले जायी जा रही थी।
उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को सहायक आयुक्त मद्यनिषेध को शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से एक सफारी स्टॉर्म कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार की ओर लाया जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध द्वारा अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसी कड़ी में कायमनगर पुल के पास (थाना-गीधा, जिला-भोजपुर) में एक सफारी स्टॉर्म कार को रोकने कि कोशिश की गई।
कार मेंं चालक अवर निरीक्षक की वर्दी में बैठा था, उन्होने गाड़ी रोकने से इंकार कर दिया तथा काफी तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा। आगे सड़क के डिवाईडर से टकराकर गाड़ी रूक गई, जिसकी जांच करने पर सफारी स्टॉर्म कार के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। सफारी स्टॉर्म कार पर बिहार का नंबर अंकित पाया गया।
गिरफ्तार फर्जी दारोगा सारण जिले के जलालपुर निवासी पशुपति नाथ का पुत्र रवि किशन है। जांच के दौरान कार से विभिन्न ब्रांड का 1010 पीस शराब बरामद हुआ। जब्त कुल शराब 283.790 लीटर है। जब्त शराब की बोतल पर फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश अंकित था।
छापेमारी में राहुल कुमार दुबे, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध रविन्द्र कुमार यादव सहायक अवर निरीक्षक, रवि कुमार सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध एवं गृहरक्षक एवं सैप बल शामिल थे। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है फर्जी दारोगा
गिरफ्तार फर्जी दारोगा ने बताया कि वह यूपी के बलिया से शराब छपरा ले जा रहा था। आठ माह पूर्व भी वह शराब तस्करी के मामले में यूपी में गिरफ्तार हुआ था। पुलिस की वर्दी पहनकर वह पहली बार शराब की तस्करी कर रहा है। हाल में ही उसने पुलिस की वर्दी सिलवाई थी।