Monday, March 10, 2025
No menu items!
Homeबक्सरब्रह्मपुरब्रह्मपुर में धूमधाम से मना डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

ब्रह्मपुर में धूमधाम से मना डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

DAV Alok Public School: बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की नगरी ब्रह्मपुर स्थित डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया

DAV Alok Public School: बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की नगरी ब्रह्मपुर स्थित डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।

  • हाइलाइट: DAV Alok Public School
    • छात्राओं द्वारा प्रस्तुत “बेटी बचाओ” नामक नाट्य ने दर्शकों को किया भावुक
    • त्रेता युग की सीता स्वयंवर की प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया

बक्सर/ब्रह्मपुर: बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की नगरी ब्रह्मपुर स्थित डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला और कौशल का परिचय दिया।

aman
ranjna
previous arrow
next arrow

छात्राओं द्वारा प्रस्तुत “बेटी बचाओ” नामक नाट्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया, जबकि सीता स्वयंवर की प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रमों की विविधता और उत्कृष्टता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

इस अवसर पर मुख्य अतिथि तेजनारायण मिश्रा, बीजेपी नेता प्रदीप राय, निदेशक भरत कुमार सिन्हा और डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल के मैनेजर धन कुमार पांडेय उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन हरिशंकर तिवारी ने कुशलतापूर्वक किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में धन कुमार पांडेय, पिंकू पांडेय,मोहित कुमार विद्यालय के समस्त स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव एक सफल और प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिसने छात्र-छात्राओं और दर्शकों को समान रूप से आनंदित किया।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular