Shahpur Block Pramukh : भोजपुर जिले शाहपुर प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने भाजपा नेता राकेश ओझा द्वारा उनके परिवार पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।
- हाइलाइट्स: Shahpur Block Pramukh
- भाजपा नेता राकेश ओझा के आरोपों को शाहपुर प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने बताया निराधार
- संगीता देवी ने कहा की उनको चुनाव लड़ना है लड़ें पर हमारे परिवार को बदनाम करके नहीं
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले शाहपुर प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने भाजपा नेता राकेश ओझा द्वारा उनके परिवार पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से स्पष्ट किया है कि ओझा द्वारा लगाए गए आरोप न केवल असत्य हैं, बल्कि उनके परिवार की छवि को धूमिल कर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में चेहरा चमकाने का प्रयास हैं। कहा की हमारे ही नाम से उनका दाल-रोटी चलता है।
जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह से मिलने पहुंची शाहपुर प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने कहा की उनको चुनाव लड़ना है लड़ें पर हमलोगों को बदनाम करके नहीं। अपने आप को फेमस करने के लिए उनके परिवार पर गलत आरोप ना लगायें। आरोपों को बेबुनियाद बताकर संगीता देवी ने अपने समर्थकों और आम जनता को भी आश्वस्त करने का प्रयास किया है। हालांकि, यह खंडन राकेश ओझा के आरोपों की गंभीरता को कम नहीं करता है।
बता दें की भाजपा नेता राकेश ओझा मंगलवार की देर शाम शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव एक समारोह से लौटते समय गाड़ी को ओभरटेक व लक्षित करते हुए फायरिंग करने का आरोप मिश्रा बंधुओ पर लगाया है और इस संबंध में शाहपुर थाने में आवेदन भी दिया है। वही इन आरोपों को बेबुनियाद बताकर संगीता देवी ने जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह से इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।