Patna-Ara-Sasaram four-lane: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनएच-119ए (पटना-आरा-सासाराम) फोरलेन परियोजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
- हाइलाइट्स:Patna-Ara-Sasaram four-lane
- डीएम ने भूमि अधिग्रहण कार्य को अविलंब पूर्ण करने तथा भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया
आरा: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनएच-119ए (पटना-आरा-सासाराम) फोरलेन परियोजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि पटना-आरा-सासाराम राष्ट्रीय राजमार्ग भारत सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है जिसे केंद्रीय मंत्रिपरिषद से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने मुख्यतः पिलरिंग की अद्यतन स्थिति, भूमि पोर्टल पर आ रही भुगतान सम्बंधित समस्याएं एवं उनका निराकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता और अनुमंडल पदाधिकारी को बचे हुए भूमि अधिग्रहण कार्य को अविलंब पूर्ण करने तथा भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को इस कार्य का सतत अनुश्रवण करने तथा परियोजना निदेशक, एनएचएआई, सासाराम एवं पटना को जिला भू अर्जन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मुआवजा भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने एवं उसमें आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक (एनएचएआई पटना और सासाराम), अनुमंडल पदाधिकारी (सदर आरा,पीरो), उपसमाहर्ता भूमि सुधार (सदर आरा और पीरो), अंचलाधिकारी (तरारी, चरपोखरी, गड़हनी, कोईलवर, उदवंतनगर ) समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।