Tuesday, May 6, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारबिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को जारी किया अलर्ट

बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को जारी किया अलर्ट

रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक व संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश

Bihar Police Headquarters: एडीजी (विधि व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी सीनियर एसपी व रेल एसपी को पत्र भेजकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखने को कहा है।

  • हाइलाइट्स:Bihar Police Headquarters
    • रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक व संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश

पटना: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के बाद आतंकी संगठनों की हिंसक कार्रवाई की आशंका को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सोमवार की शाम सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक व संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। होटल-लॉज आदि की नियमित जांच कराने और सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।

एडीजी (विधि व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी सीनियर एसपी व रेल एसपी को पत्र भेजकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखने को कहा है। एडीजी ने कहा है कि सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील सभी स्थलों पर निगरानी रखते हुए बल तथा दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें। पुलिस गश्त बढ़ाएं। सोशल मीडिया पर निगरानी रखें।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

अफवाह का डीएम-एसपी प्रेस कांफ्रेंस कर अविलंब खंडन करें। आवश्यकता पड़ने पर डीएम इंटरनेट सेवा को निलंबित कर सकते हैं। महाबोधि मंदिर, हनुमान मंदिर पटना जंक्शन, पटना-गया और दरभंगा एयरपोर्ट, बरौनी रिफाइनरी, एनटीपीसी बाढ़, गुरु गोविंद साहब गुरुद्वारा आदि की सुरक्षा ऑडिट करते हुए इनकी सुरक्षा बढ़ाएं। पत्र में कहा गया है कि आतंकी राजनीतिक, धार्मिक और सुरक्षा बल से जुड़े संस्थानों, भीड़भाड़ वाले स्थलों आदि को निशाना बना सकते हैं।

विशिष्ट व्यक्तियों के आवागमन की निगरानी व सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। विधान सभा, विधान परिषद, सभी सचिवालयों, पटना उच्च न्यायालय तथा विशिष्ट व्यक्तियों के आवासन के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ की जाय। मॉल, स्टेशन, होटल, रेस्तरां, बस अड्डा, हॉस्पिटल, स्कूल, हवाई अड्डा, धार्मिक स्थलों पर गश्त बढ़ायी जाय। होटल, लॉज, धर्मशालाओं, मुसाफिरखाना आदि की नियमित जांच हो। नेपाल सीमा तथा अन्तर्जिला सीमाओं पर निगरानी रखी जा।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!