इस बार लोकसभा में भाजपा और राजग की ताकत कम होने और विपक्षी दलों की ताकत बढ़ने के बाद भी सत्ता पक्ष के तेवर में कोई कमी नहीं आई है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पद सत्ता पक्ष के पास ही रहेंगे।
संदेश विधानसभा में 2376, बड़हरा विधानसभा में 2331, आरा विधानसभा में 1850, अगिआंव (अजा) विधानसभा में 3273, तरारी विधानसभा में 2338, जगदीशपुर विधानसभा में 2537 तथा शाहपुर विधानसभा में 2159 लोगो ने नोटा का बटन दबाया।
32-आरा संसदीय निर्वाचन तथा 195-अगिआंव (अजा) विधान सभा उपनिर्वाचन-2024 की मतगणना 4 जून 2024 (मंगलवार) को कृषि उत्पादन बाजार समिति, आरा के परिसर में होगी।
क्या आरा लोकसभा के मतदाता गर्मी को ठेंगा दिखाएंगे? यही सवाल सबसे बड़ा है। हालांकि वो तो कल शाम 6 बजे तक पता ही चल जाएगा, जब वोटिंग परसेंट जारी हो जाएंगे।
Jagdishpur today: आरा लोकसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में आज सोमवार को कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य की जनसभा आयोजित की गई है।
निर्वाची पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने आरा संसदीय सीट से नामांकन करनेवाले सभी 22 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू की और एक-एक कर सभी प्रत्याशियों के कागजात को देखा।
आरा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बनाये गये विभिन्न कोषांगों व निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों की डीएम महेंद्र कुमार ने बिहिया प्रखंड परिसर सभागार में आयोजित बैठक में समीक्षा की ।
Recent Comments