भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में कार्यरत मुजफ्फरपुर के सफाई एनजीओ प्रताप सेवा संकल्प गोविंद फुलकान के द्वारा कार्य में लापरवाही के बावजूद बिना किसी सफाई रिपोर्ट और सत्यापन के नपं द्वारा मोटी राशि का भुगतान संदेह के दायरे में।
आरा नगर निगम में शनिवार के दिन बिहार नगर पालिका विधेयक संशोधन 2024 को लेकर बैठक रखी गई थी। बैठक में विधेयक का विरोध करते हुए संशोधन में बदलाव आग्रह किया गया
बिना रसीद के अनधिकृत वसूली की यह अवैध प्रथा व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए समस्या बनती जा रही है। इससे नगर पंचायत शाहपुर की छवि भी खराब हो रही है।
भीषण गर्मी काल बन गई है। इधर, शाहपुर नगर पंचायत अपदाजनक स्थिति में भी "मुकदर्शक" बना हुआ है। यहां पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी लोगों को जूझना पड़ रहा है।
23 अप्रैल 1858 को बाबू कुंवर सिंह ने लीग्रैंड को पराजित कर जगदीशपुर को पुन: स्वतंत्र किया था इसीलिए प्रति वर्ष इस तिथि को ‘विजयोत्सव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है
Recent Comments