लॉक डाउन के बावजूद बेवजह सड़कों पर निकल जा रहे घूमने
पुलिस-प्रशासन की नजरें बचाकर गली-मोहल्लों में बेच रहे समोसे, लिट्टी व चाय
बिहार आरा (संवाददाता मो.वसीम)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए उसकी चेन को तोड़ना नितांत जरूरी है। इसको लेकर प्रधानमंत्री द्वारा आगामी 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन की घोषणा की गई है। लोगों को लॉक डाउन की अवधि में घरों में रहने की सलाह दी गई है। ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण नही फैले। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को अपनी जरूरत की चीजें खरीदने के लिए सुबह एवं शाम में समय निर्धारित कर छूट दिया गया है। बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं कि जो “हम नहीं सुधरेंगे” की तर्ज पर कार्य कर रहे हैं। घर से निकाल कर बाहर गलियों में जमावड़ा लगा दे रहे हैं।
पुलिस-प्रशासन की नजरें बचाकर गली-मुहल्लों में लोग लिट्टी, समोसे एवं चाय की दुकान खोल कर अपना धंधा कर रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह लोगों को जरूरी सामान खरीदने की समय की अवधि समाप्त होने के बाद शहर के इलाकों में घूम घूम कर लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रही है। बेवजह सड़कों पर बाइक दौड़ाने वालों, गली तथा मुहल्ले की मोड़ पर खड़ा रहने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। उनसे उठक-बैठक भी कराया जा रहा है।