Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarदो बाइक की भिड़ंत में फेरीवाले की मौत, दूसरा जख्मी

दो बाइक की भिड़ंत में फेरीवाले की मौत, दूसरा जख्मी

आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप गुरुवार की दोपहर दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई।

Jamalpur Bike Accident: आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप गुरुवार की दोपहर दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई।

  • हाइलाइट : Jamalpur Bike Accident
    • कोईलवर सीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

Jamalpur Bike Accident : आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप गुरुवार की दोपहर दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की हो गई। इलाज के लिए कोईलवर सीएचसी ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे में दूसरा बाइक सवार भी जख्मी हो गया। उसका इलाज परिजन द्वारा अपने स्तर से निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

jay kumar
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
jay kumar
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi

जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी सत्य नारायण साह का 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है। वह पेशे से फेरी का काम करता था। जबकि जख्मी दूसरा बाइक सवार एक अन्य युवक शामिल है। इधर, मृतक के पिता सत्य नारायण साह ने बताया कि वह फेरी का काम करता था, जिसको लेकर फेरी का सामान लाने के लिए वह गुरुवार की दोपहर बाइक द्वारा अपने गांव से पटना जा रहा था। उसी दौरान जमालपुर बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
previous arrow
next arrow

उसे इलाज के लिए कोईलवर सीएचसी ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर परिजन कोईलवर पहुंचे। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं जख्मी दूसरे बाइक सवार का इलाज परिजन द्वारा निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है।

बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां शिव कुमारी देवी व दो बहन रीना कुमारी, सपना कुमारी एवं एक भाई पप्पू साह है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। उसकी मां शिव कुमारी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular