आरा। आरा समहारणालय स्थित एक कर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। उनका इलाज किया जा रहा है। कर्मी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन चौकस हो गया। समहारणालय स्थित सभी कर्मियों का स्वाब क्लेक्शन हेतु समाहरणालय परिसर में ही कैम्प लगाया गया।
शाहपुर में हीरा ओझा व बिहिया में मुराद हुसैन तथा सियाराम यादव के नेतृत्व में हुआ साइकिल मार्च
समाहरणालय स्थित सभी कर्मियों का लिया गया स्वाब
स्वाब क्लेक्शन हेतु समाहरणालय परिसर में ही लगाया गया कैम्प
सभी का सैंपल लेकर सदर अस्पताल स्थित ट्रूनेट मशीन से जांच किया जाएगा एवं पाॅजिटिव पाए जाने पर कंफर्मेशन हेतु आईजीआईएमएस पटना भेज दिया जाएगा। ततपश्चात पुष्टि होने पर उनको आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में इलाज हेतु भेज दिया जाएगा।
कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल
गांव व बधार से रुक-रुककर आती रही मौत की खबरें-किसी की मांग सुनी हो गयी, तो किसी की गोद