Friday, December 6, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआराः थोक सब्जी की बिक्री हेतु न्यू पुलिस लाइन में स्थल चिन्हित

आराः थोक सब्जी की बिक्री हेतु न्यू पुलिस लाइन में स्थल चिन्हित

गोला मंडी एवं रमना मैदान में सब्जी की बिक्री अगले आदेश तक बंद

कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार के दुकान एवं बैंक नहीं खुलेगें

आरा। आरा शहर में थोक सब्जी के बिक्री हेतु प्रशासन द्वारा न्यू पुलिस लाईन में स्थल चिन्हित किया गया है। इसकी जानकारी डीएम रोशन कुशवाहा ने दी। कहा कि संबंधित सब्जी विक्रेता अनुमंडल पदाधिकारी, आरा, सदर से संपर्क कर जमीन आवंटित करा सकते हैं। गोला मंडी एवं रमना मैदान में सब्जी की बिक्री अगले आदेश तक बंद किया गया है। कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार के दुकान, बैंक इत्यादि नहीं खुलेंगे।

पांच दुकानों के व्हाटसएप नंबर जारी किये गये

- Advertisment -

Most Popular