दिल्ली से पटना लौटने के दौरान घटी घटना
आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रविवार की सुबह घटी घटना
आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक पर रविवार की सुबह संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर पटना निवासी एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई।आरपीएफ व जीआरपी पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मी पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के सचिवालय रोड कांटी फैक्ट्री निवासी आनंद जी सिंह की 23 वर्षीया पुत्री आरुषि सिंह है। इधर, जख्मी के परिजन ने बताया कि शनिवार की शाम वह न्यू दिल्ली जंक्शन से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पर द्वारा पटना लौट रही थी। उसी दरमियान आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गई। हादसे में जख्मी युवती के दाहिने हाथ एवं सर में काफी चोट आई।