Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीराजू यादव को जिताने के लिए तरारी में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी...

राजू यादव को जिताने के लिए तरारी में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया जनसंपर्क

पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने तरारी उपचुनाव में राजू यादव को जिताने की अपील, कहा इस वक्त देश बुरे दौर से गुजर रहा है।

Abdul Bari Siddiqui – Tarari: पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने तरारी उपचुनाव में राजू यादव को जिताने की अपील, कहा इस वक्त देश बुरे दौर से गुजर रहा है।

  • हाइलाइट : Abdul Bari Siddiqui – Tarari
    • तरारी के आबगीला गांव में जनसंपर्क करते अब्दुल बारी सिद्दीकी
    • कहा: नफरत पर मोहब्बत की राजनीति भारी

आरा: सहार प्रखंड के आबगीला गांव में रविवार को राजद के प्रधान महासचिव व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया। तरारी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव के समर्थन में उनके साथ राजद प्रदेश महासचिव अदीब रिजवी भी मौजूद रहे।

अध्यक्षता अनवर हसन जमाली ने की और संचालन ऐजाज अहमद ने किया। सिद्दीकी ने कहा कि एक तरफ नफरत, घृणा और बांटने की राजनीति है तो दूसरी ओर प्यार, मोहब्बत और देश जोड़ने की बात है। इस वक्त देश बुरे दौर से गुजर रहा है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उन्होंने कहा कि एक तरफ वैसे नफरती लोग हैं, जिनका अजादी में कोई योगदान नहीं है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस, राजद, भाकपा जैसे सेकुलर लोग हैं। उन्होंने राजू यादव को अपना मत देकर भारी मतों से विजयी बनाएं। मुखिया बसंत कुमार, मो जुबैर, संवरू सिंह, मो शाकिर अली, सरयू चौधरी, मो जुनैद, शहाबुद्दीन सहित अन्य लोग शामिल थे

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular