Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsदेश सेवा का जुनून, शाहपुर के अभिजीत चंद्रवर्धन बने लेफ्टिनेंट

देश सेवा का जुनून, शाहपुर के अभिजीत चंद्रवर्धन बने लेफ्टिनेंट

Abhijeet Chandravardhan: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत सरना गांव के अभिजीत चंद्रवर्धन ने लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया।

  • हाइलाइट :-
    • अभिजीत चंद्रवर्धन ने कहा कि देश की सेवा करने की इच्छा थी और जुनून भी
    • देहरादून स्थित आईएमए ट्रेनिंग सेंटर से माता-पिता के सामने किया पासिंग आउट

शाहपुर/आरा: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत सरना गांव के अभिजीत चंद्रवर्धन (Abhijeet Chandravardhan) ने लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया। अभिजीत चंद्रवर्धन ने कहा कि देश की सेवा करने की इच्छा थी और जुनून भी। जिसे आज पूरा करने के लिए पहली कड़ी पर खड़ा हूं आगे देश की सेवा के लिए जी जान से तैयार रहना ही परम कर्तव्य होगा।

अभिजीत चंद्रवर्धन ने शनिवार को अपने माता-पिता के सामने देहरादून स्थित आईएमए ट्रेनिंग सेंटर से पासिंग आउट कर क्षेत्र को गौरान्वित किया एवं परिवार वालों को भी। अभिजीत चंद्रवर्तन का शिक्षा बेंगलुरु के केंद्रीय विद्यालय से हुआ। शुरुआती दौर से ही वह काफी मेघावी छात्र रहे। साथ ही पिता सुकेश कुमार सिंह भारतीय एयरफोर्स में कार्यरत थे। जिसका असर भी अभिजीत पर झलकता है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इधर अभिजीत चंद्रवर्धन के दादा स्वर्गीय राम व्यास सिंह शिक्षाविद्र थे और हमेशा ही अपने पोते को देश की सेवा के लिए प्रोत्साहित करते रहे। अभिजीत चंद्रवर्धन के अनुसार उनके पिता सुकेश कुमार सिंह एवं माता चांदनी सिंह की उनके पढ़ाई लिखाई में काफी योगदान रहा। वहीं बड़े भाई अभिज्ञान हर्षवर्धन आईटी क्षेत्र में वित्तीय विश्लेषक पद पर है। जिन्होंने उन्हें काफी प्रोत्साहित कर एनडीए की तैयारी में काफी मदद की।

अभिजीत चंद्रवर्धन के इस उपलब्धि पर शाहपुर प्रखंड के सरना गांव में भी काफी हर्ष का माहौल है। इधर स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने भी अभिजीत चंद्रवर्धन के इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। विधायक ने कहा कि ऐसे युवा अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular