Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरJAGDISHPUR: कार और बस में भीषण टक्कर, आधा दर्जन से अधिक जख्मी

JAGDISHPUR: कार और बस में भीषण टक्कर, आधा दर्जन से अधिक जख्मी

जगदीशपुर के नयका टोला ओवरब्रिज के समीप हुआ हादसा, टक्कर के बाद पलट गई बस

Nayaka Tola – Accident : आरा-मोहनियां नेशनल हाईवे पर गुरुवार को जगदीशपुर के नयका टोला ओवर ब्रिज के समीप बस और कार की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

  • हाइलाइट : Nayaka Tola – Accident
    • जगदीशपुर के नयका टोला ओवरब्रिज के समीप हुआ हादसा, टक्कर के बाद पलट गई बस

आरा/जगदीशपुर: आरा-मोहनियां नेशनल हाईवे पर गुरुवार को जगदीशपुर के नयका टोला ओवर ब्रिज के समीप बस और कार की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना में बस मुख्य सड़क पर ही पलट गई। जिससे बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि कार के आगे के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची रही। घटना में घायल लोगो का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल चल रहा है। जिसमे एक यात्री को रेफर कर दिया गया। घायलों में जगदीशपुर के बहुआरा गांव के राजेंद्र सिंह, उसी गांव के अजीत सिंह और दुलौर गांव के राहुल कुमार शामिल है। राहुल कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने आरा रेफर कर दिया।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष विगाऊ राम और धनगाई थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। कार में सवार चालक और अन्य एक व्यक्ति की हल्की चोट लगी है।

बताया जाता है कि बस आरा से जगदीशपुर आ रही थी, तभी नया टोला ओवरब्रिज से उतर कर दाहिने तरफ टर्न कर रहा थी कि इसी बीच आरा से बनारस की ओर जा रहे कार सवार ने पीछे से बस में टक्कर मार दी। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर बीच रोड पर ही पलट गई। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। तीन लोगों का इलाज जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। बताया जा रहा है कि अन्य घायल निजी क्लीनिक में इलाज के लिए चले गए। कार का एयर बैग खुलने से कार में सवार लोगों की हल्की चोट लगी है।

- Advertisment -

Most Popular