Saturday, April 19, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभीषण सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त, चालक की मौत

भीषण सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त, चालक की मौत

जगदीशपुर-बिहिया मार्ग स्थित दीघा मोड़ के समीप एक स्कॉर्पियो और एक टेलर (ट्रेलर) के बीच आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत

Accident Near Digha Turn: जगदीशपुर-बिहिया मार्ग स्थित दीघा मोड़ के समीप एक स्कॉर्पियो और एक टेलर (ट्रेलर) के बीच आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत

  • हाइलाइट्स: Accident Near Digha Turn
    • जगदीशपुर-बिहिया मार्ग स्थित दीघा मोड़ के समीप हुई घटना
    • स्कॉर्पियो का नंबर BR03A07249 है, पहचान करने में जुटी पुलिस

आरा: भोजपुर जिले में शनिवार की सुबह एक भयावह सड़क दुर्घटना घटित हुई है, जिले के जगदीशपुर-बिहिया मार्ग स्थित दीघा मोड़ के समीप एक स्कॉर्पियो और एक टेलर (ट्रेलर) के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई। इस भीषण सड़क दुर्घटना के परिणामस्वरूप स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना की भयावहता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और चालक गाड़ी में ही फसा रहा, जिसके कारण उक्त क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया।

Bharat sir
Bharat sir

जानकारी के अनुसार जगदीशपुर-बिहिया पथ के दीघा मोड़ के समीप घटित इस हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो में फंसे चालक को स्थानीय लोगों द्वारा निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। लेकिन दुर्भाग्यवश, बताया जा रहा है की स्कॉर्पियो के चालक की रास्ते में ही मृत्यु हो चुकी है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन छानबीन में जुट गई है, और वाहन चालक और मालिक का पता लगाने का प्रयास जारी है। स्कॉर्पियो का नंबर BR03A07249 है, परन्तु खबर लिखे जाने तक वाहन चालक व मालिक की पहचान नहीं हो पाई है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular