Sunday, January 19, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरभोजपुर में हादसे के दौरान औरंगाबाद निवासी चचेरे भाइयों की मौत

भोजपुर में हादसे के दौरान औरंगाबाद निवासी चचेरे भाइयों की मौत

बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदास टोला पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार चचेरे भाई समेत तीन को रौंद दिया।

Accident Near Hardas Tola: बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदास टोला पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार चचेरे भाई समेत तीन को रौंद दिया।

  • हाइलाइट : Accident Near Hardas Tola
    • बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंदा
    • बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे बिहिया, तभी घटी घटना
    • भागने के दौरान चालक ने रास्ते में खडी आंगनबाड़ी सेविका को मारी टक्कर, जख्मी
    • जख्मी सेविका का जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामदास टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर की घटना

आरा: बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदास टोला पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार चचेरे भाई समेत तीन को रौंद दिया। हादसे में चचेरे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भागने के दौरान पिकअप चालक ने रास्ते से खडी आंगनबाड़ी सेविका को टककर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Republic Day
Republic Day

उधर, घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा रोड जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। जाम की सूचना पाकर जगदीशपुर थाना घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया। इसके पश्चात पुलिस ने दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जानकारी के अनुसार मृतकों में औरंगाबाद जिले के खुदवा थाना क्षेत्र के गैनी गांव निवासी स्व.राघो साव के 78 वर्षीय पुत्र कृष्णा साव एवं दूसरे चंद्रदेव साव के 45 वर्षीय पुत्र विजेंद्र कुमार शामिल है। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे। दोनों पेशे से व्यापारी थे। जबकि जख्मी महिला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामदास टोला गांव निवासी महेंद्र सिंह की 55 वर्षीया पत्नी लखमुना देवी है। वह रामदास टोला गांव स्थित आंगनबाड़ी में सेविका के रूप में कार्यरत हैं।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular