आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पूछताछ के बाद हिरासत में लिये गये आरोपित को जेल भेज दिया। वह पिंटू आलम है और शहर के पकड़ी चौक के पास क्लीनिक चलाता था।
जगदीशपुर के ज्ञानपुरा गांव निवासी वीर चंदन ने देश की खातिर दे दी जान
बता दें कि दरियापुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर रंजीत कुमार सिंह की सोमवार की रात गोली मार हत्या कर दी गयी थी। उनका शव मुफस्सिल थाना के कौशिक दुलारपुर गांव के समीफ फोरलेन से मिला था। घटनास्थल से दो खोखे भी मिले थे। मंगलवार की सुबह परिजनों ने पिंटू आलम पर फोन कर बुलाने और हत्या करने का आरोप लगाया था।
भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने जारी किया जिलादेश-पांच दारोगा समेत 13 पुलिस अफसरों का तबादला
भोजपुर में सड़क हादसे के दौरान मुजफ्फरपुर के युवक की मौत
प्रॉपर्टी डीलर की बाइक भी पिंटू आलम की क्लीनिक के पास से मिली थी। हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया गया था। उसके बाद पुलिस ने पिंटू आलम को गिरफ्तार कर लिया था। थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
आरा में दो दोस्तों को मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंका- इंटर के छात्र की मौत