Saturday, April 27, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में सड़क हादसे के दौरान मुजफ्फरपुर के युवक की मौत

भोजपुर में सड़क हादसे के दौरान मुजफ्फरपुर के युवक की मौत

हादसे में मृतक के पिता एवं दोस्त गंभीर रूप से जख्मी

दोनो घायलो का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

23
23

अनियंत्रित लग्जरी वाहन के पेड़ में टकराने से हुआ हादसा

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

आरा-मोहनिया मार्ग पर धनगाई एचपी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की देर रात घटी घटना

चोरी के सामान के साथ शाहरुख खान गिरफ्तार

आरा। आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर एनएच-30 पर धनगाई थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की देर रात लग्जरी वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में वाहन चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक के पिता एवं दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना को लेकर लोगो में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों द्वारा दोनो घायलो को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया।

लोजपा नेता सह पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने अवधेश नारायण सिंह को दी बधाई

हादसे में मृतक के पिता एवं दोस्त गंभीर रूप से जख्मी

जानकारी के अनुसार मृतक मुजफ्फरपुर जिला के मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के सरैयागंज गोपाल जी लेन निवासी श्रवण कुमार का 21 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार है। वहीं जख्मियों में मृतक के पिता श्रवण कुमार एवं उसका दोस्त राज कुमार है।

आरा-मोहनिया मार्ग पर धनगाई एचपी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की देर रात घटी घटना

बताया जाता है कि मृतक के पिता श्रवण कुमार बर्तन का कारोबार करते हैं। इसी सिलसिले में वे यूपी के मिर्जापुर मार्केटिंग करने गए थे। जब वे वापस अपने पुत्र के साथ एक्सयूवी गाड़ी से लौट रहे थे। इसी बीच आरा-मोहनिया मार्ग पर धनगाई एचपी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की देर रात यह हादसा हो गया। मृतक अपने मां बाप का इकलौता चिराग था। उसके परिवार में मां पिंकी देवी एवं छोटी बहन सोनी कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

पब्लिक से बदसलूकी में प्रभारी थाना इंचार्ज सहित तीन अफसरों पर गाज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!