Wednesday, November 6, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप

भोजपुर प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप

Action of Bhojpur Administration: जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरूद्ध संयुक्त छापामारी में 13 ट्रैक्टर जप्त, 3 व्यक्ति गिरफ्तार और 3 प्राथमिकी दर्ज की गई।

  • अवैध बालू खनन के विरूद्ध भोजपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी।
  • उक्त में 13 ट्रैक्टर जप्त, 3 व्यक्ति गिरफ्तार और 3 प्राथमिकी दर्ज की गई

Bihar/Ara: भोजपुर पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरूद्ध की गई कार्रवाई। मंगलवार की सुबह 04:00 बजे से पीरो अनुमंडल अन्तर्गत जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरूद्ध संयुक्त छापामारी की गई, जिसमें अनु०पदा० पीरो, अनु०पु०पदा० पीरो, खनन पदाधिकारी, थानाध्यक्ष पीरो, थानाध्यक्ष नारायणपुर एवं थानाध्यक्ष सहार अपने-अपने बल के साथ सम्मिलित थे।

Design 3 (2)
diwali

Action of Bhojpur Administration: छापेमारी के क्रम में पीरो थाना क्षेत्र से 08 ट्रैक्टर, नारायणपुर थाना क्षेत्र से 04 ट्रैक्टर एवं सहार थाना क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर के साथ कुल – 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया हैं। उक्त संबंध में कुल – 03 कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं। अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरूद्ध भोजपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा ऐसी ही आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!