जांच के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
हत्या के आरोपित का होटल में शादी की सालगिरह पार्टी मनाने का मामला
एसपी बोले-जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी कार्रवाई, रात तक आयेगी रिपोर्ट
आरा। हत्या में आरोपित एक विचाराधीन बंदी के होटल में पार्टी मनाने के मामले में सदर अस्पताल के कैदी वार्ड की सुरक्षा में तैनात जवानों पर गाज गिरनी तय हो चुकी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद चारों जवानों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। एसपी संजय कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि इस पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। रात तक जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है। उसके बाद ही कार्रवाई की जायेगी। कहां कि जांच के दौरान बंदी को होटल जाने में जवानों की भूमिका आयी, तो सस्पेंसशन और विभागीय कार्रवाई के साथ ही प्राथमिक भी दर्ज करायी जायेगी। बता दें कि हत्या के आरोप में पुलिस ने कुछ समय पहले गजराजगंज ओपी के कारीसाथ निवासी विनोद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फिलहाल वह इलाज के नाम पर आरा सदर
अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती था। शनिवार रात शादी का सालगिरह मनाने परिजनों के साथ शहर के एक होटल में चला गया था। वहां वह लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा रहा था। तभी किसी ने एसपी को सूचना कर दी थी। एसपी के आदेश पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने उसे होटल से पकड़ा था। उस मामले में उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है।