Saturday, May 10, 2025
No menu items!
Homeकारोबारसडक पर समान निकाल कर बेचने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाईः एसपी

सडक पर समान निकाल कर बेचने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाईः एसपी

भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (shopkeepers Ara) की बैठक आयोजित

बिहार:आरा। पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने रविवार को अपने कार्यालय सभागार में भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (shopkeepers Ara) की बैठक आयोजित की। अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद ने की।

बैठक में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय रहे। साथ ही सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव, सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति ने सभा को गौरव प्राप्त किया। चैंबर के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि, पुलिस पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। संचालन चैंबर के संयुक्त सचिव आदित्य विजय जैन ने किया।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

उपाध्यक्ष प्रदीप नारायण दास ने नगर की विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, भोजपुर जिला अंतर्गत एनएच की दयनीय स्थिति में सुधार आदि को लेकर स्मार पत्र प्रस्तुत किया

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

चैंबर सदस्य सह भोजपुर जिला शाखा कैट के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने शहर में नो एंट्री प्वाइंट की समस्या से पुलिस पदाधिकारियों को विस्तार से अवगत कराया

उपाध्यक्ष प्रदीप नारायण दास ने पदाधिकारियों को नगर की विधि व्यवस्था, नगर के ट्रैफिक व्यवस्था, भोजपुर जिला अंतर्गत एनएच की दयनीय स्थिति में सुधार, विश्व में उत्पन्न जल संकट, अग्नेयास्त्र सत्यापन, रोड जाम करने की प्रवृत्ति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए चैंबर का स्मार पत्र प्रस्तुत किया। साथ ही चैंबर सदस्य सह भोजपुर जिला शाखा कैट के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने शहर में नो एंट्री प्वाइंट की समस्या से पुलिस पदाधिकारियों को विस्तार से अवगत कराया तथा अपना महत्वपूर्ण सुझाव साझा किया।

बोले एसपीः यातायात को सुचारू के लिए संकीर्ण सड़कों को चिन्हित कर नो पार्किंग की व्यवस्था की गई है

पुलिस अधीक्षक ने बिंदुवार उपयुक्त समस्याओं के निदान पर विस्तृत विचार विमर्श किया। कहा कि आरा नगर में पार्किंग की समस्या है। ऐसी संकीर्ण सड़कों पर कुछ सड़कों को चिन्हित कर नो पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ताकि यातायात सुचारू रहे। व्यापारियों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यापारी (shopkeepers Ara) सड़क पर अपना सामान निकाल कर व्यापार कर रहे हैं। उन्हें प्रथम सूचना द्वारा सूचित किया जाएगा कि वह सामान दुकान के अंदर रखकर व्यापार करें। अन्यथा धारा 431 भादवि तथा धारा 133 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कोविड-19 पर चैंबर सदस्यों (shopkeepers Ara) का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क एवं सैनिटाइजर का निश्चित रूप से प्रयोग करें एवं बिना मास्क लगाएं ग्राहक को कोई वस्तु न बेचे। धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव अंजनी कुमार जालान ने किया बैठक में चेंबर के मजहर हसनैन, अरविंद कुमार आर्य, संजय जालान, सुनील नैय्यर मातादीन अग्रवाल, अजीत नारायण, कैट के उपाध्यक्ष राहुल बदलानी, सन्नी शाहाबादी, संजीव पांडेय, राजा कुमार आदि थे।

Ara news कुख्यात प्रीतम यादव समेत 23 अपराधियों को नोटिस, हाजिर होने का आदेश

नशा मुक्त भारत अभियान के पहले चरण में ‘कोटपा-2003’ के धाराओं के उल्लंघन करने वालोंं पर होगी सख्त कार्रवाई

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!