Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeकारोबारअभिनेत्री अक्षरा सिंह लल्लु भाई मेगा मार्ट के उद्घाटन में आज बिक्रमगंज...

अभिनेत्री अक्षरा सिंह लल्लु भाई मेगा मार्ट के उद्घाटन में आज बिक्रमगंज आएंगी

लल्लु भाई मेगा मार्ट के उद्घाटन में 27 को बिक्रमगंज आएंगी अभिनेत्री अक्षरा सिंह

आरा और बिहिया के बाद मेगा मार्ट की तीसरी शाखा होगी बिक्रमगंज में

एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी मेगा मार्ट का करेंगे उद्घाटन

खबरे आपकी: आरा/बिक्रमगंज। रोहतास जिले के बिक्रमगंज डिहरी रोड में 27 सितंबर (मंगलवार) को लल्लु भाई मेगा मार्ट का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमें भोजपुरी अभिनेत्री एवं सेलिब्रिटी अक्षरा सिंह शिरकत अपने प्रशंसकों से रुबरु होगी। इसको लेकर अक्षरा सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर टीजर जारी किया है।

Actress Akshara Singh:कार्यक्रम में अभिनेत्री अक्षरा सिंह

इस संदर्भ में लल्लु भाई मेगा मार्ट के प्रोपराइटर सुमित सरावगी (सोनू) एवं अमित सरावगी (चिंटू) ने बताया कि मेगा मार्ट का उद्घाटन भोजपुर सह बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी करेंगे। कार्यक्रम में अभिनेत्री अक्षरा सिंह शिरकत करेंगी।

लल्लू भाई मेगा मार्ट भोजपुर जिले की सबसे पुरानी व विश्वसनीय दुकान है। मेगा मार्ट की तीसरी शाखा बिक्रमगंज में खुल रही है। आरा और बिहिया में मेगा मार्ट की शाखा पहले से है। आने वाले समय में भभुआ रोड में लल्लु भाई मेगा मार्ट की नयी शाखा का शुभारंभ होने वाला है। मेगा मार्ट में कपड़ों का संपूर्ण समाधान है। यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के कपड़े आकर्षक रेंज व विभिन्न डिजाइन में मिलेगें।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular