Friday, April 19, 2024
No menu items!
HomeNewsघुड़दौड़ प्रतियोगिता में भीड़ लगाने पर प्रशासन की कार्रवाई

घुड़दौड़ प्रतियोगिता में भीड़ लगाने पर प्रशासन की कार्रवाई

Ekouna – सरकारी आदेश का उल्लंघन पर नामजद प्राथमिकी

खबरे आपकी बिहार/आरा: सतुआनी पर्व पर बड़हरा थाना क्षेत्र में सशस्त्र बल द्वारा गश्ती के दौरान पाया गया कि बबुरा बाजार के Ekouna ग्राम एकौना हाई स्कूल मैदान में घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। उसमें काफी भीड़ भार इकट्ठा की गई थी। वर्तमान में कोरोना गाइडलाइन के तहत किसी भी इलाके में भीड़ भाड़ की स्थिति की सख्त मनाही है। सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक है।नियमों का उल्लंघन करने वाले आयोजक जिन्होंने 150 से 200 की संख्या में दर्शकों की भीड़ इकट्ठा कर नियमों का उल्लंघन किया था, उनपर बरहड़ा के बीडीओ एवं सीओ बड़हरा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर के निर्देश पर एफआईआर दर्ज किया गया एवं कार्यक्रम को बन्द कराया गया।

Ekouna Horse Racing
Administration action on horse racing competition in Ekouna High School ground

पढ़े :- रनी नहर से शुरू हुआ बवाल पवना बाजार तक पहुंचा और होने लगी दौड़ा-दौड़ी

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

आयोजकों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। जिन पर कार्रवाई की गई उनके नाम है- राधेश्याम सिंह, रंजन सिंह, मुरारी सिंह, मदन सिंह, वीर बहादुर सिंह, अजय सिंह, रामायण सिंह, बादशाह सिंह, गोपाली पाठक। इन सभी के द्वारा सरकारी आदेश का उल्लंघन किया जा रहा था एवं कोरोना महामारी फैलाने जैसी गतिविधि की जा रही थी। इन सभी पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन भोजपुर द्वारा आम जनों को पुनः संदेश दिया गया covid गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर किसी भी व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा । साथ ही सब से अपील किया गया कि यथासंभव अपने अपने घरों में कार्यों का निष्पादन करें एवं भीड़ भाड़ इकट्ठा करने से बचें, अन्यथा प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़े :- डबल मर्डर सनसनी – बुजुर्ग को जिंदा जलाने वाले आरोपित को भीड़ ने मार डाला, शव भी जलाया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!