जिले के अधिवक्ताओं में शोक की लहर, व्यक्त की संवेदना
जिला बार एसोसिएशन के सचिव ने दिवंगत के पुत्र को प्रदान की मृत्यु अनुदान राशि
अगिआंव के कोरोना पाॅजिटिव युवक के संपर्क में आए 12 लोग
आरा। वरीय अधिवक्ता सह लोक अदालत के पूर्व सदस्य कृष्णकांत तिवारी का रविवार की सुबह असमायिक निधन हो गया। पटना में इलाज के दौरान कृष्णकांत तिवारी ने अंतिम सांस ली। उनके निधन से अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। वे लोक अदालत के पूर्व सदस्य एवं जिला बार एशोसिएशन, आरा के नियमित सदस्य थे।कृष्ण कान्त तिवारी वर्तमान में जगदीशपुर अनुमण्डल कोर्ट में एजीपी के पद पर आसीन थे।
नाकामियों को छुपाने के लिए मीडिया पर रोक-राहुल तिवारी
भोजपुर में मेंटेनेंस कार्य हेतु साढ़े तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
जिला बार एसोसिएशन के सचिव विद्यानिवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने स्व. तिवारी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने उनके निवास स्थान हाउसिंग कॉलोनी चन्दवा में जाकर संघ के तरफ से श्रंद्वाजलि अर्पित की गई। कहा कि उनके निधन पर जिला बार एशोसिएशन के सभी अधिवक्ता मर्माहत एवं शोकाकुल है। दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर प्राथना की गई। उन्होंने स्व. तिवारी के पुत्र अंशु तिवारी को बीस हजार रुपये नकद मृत्यु अनुदान राशि के रुप में प्रदान किया।