Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNews15 घंटे बाद अपनों से मिलकर काफी खुश दिखी बच्ची

15 घंटे बाद अपनों से मिलकर काफी खुश दिखी बच्ची

कोईलवर के सकड्ड़ी में रविवार की देर शाम भटकते हुए मिली थी बच्ची

जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक रश्मि चौधरी एवं इकाई की पूरी टीम के त्वरित प्रयास ने बच्ची को परिजनों से मिलवाया

BK

सबको रूला कर चला गया भोजपुर का जाबांज बेटा शहीद चंदन

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

आरा। जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर की सहायक निदेशक रश्मि चौधरी एवं इकाई की पूरी टीम के त्वरित प्रयास से खोई हुई बच्ची डॉली खातून को उसके घरवालों को 15 घंटे के भीतर सुपुर्द किया गया।

विदित हो कि रविवार की देर शाम कोइलवर थाना से एडीसीपी रश्मि चौधरी को दूरभाष से सूचना दी गयी कि एक आठ-नौ वर्ष की बच्ची भटकती हुई पायी गयी है। इसके माता पिता एवं घर का पता नही ज्ञात हो रहा है। एडीसीपी द्वारा थानाध्यक्ष को तुरन्त पत्र के साथ बच्ची को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया।

सरपट दौड़ने वाले वाहन रेंगने लगे तो समझिए आरा आ गये

रात भर बच्ची को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित कराया गया एवं लगातार कांउसलिंग की जाती रही। इसी बातचीत के दौरान संस्थान के कर्मियों को बच्ची के घर का पता का सुराग मिल गया। उक्त बच्ची कोइलवर के कायमनगर की पायी गयी। सोमवार की बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बच्ची को माता-पिता के हवाले किया गया।

कांग्रेस व उसके नेता पाकिस्तान व चीन की भाषा बोल रहे हैं – उपमुख्यमंत्री

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular