कोईलवर के सकड्ड़ी में रविवार की देर शाम भटकते हुए मिली थी बच्ची
जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक रश्मि चौधरी एवं इकाई की पूरी टीम के त्वरित प्रयास ने बच्ची को परिजनों से मिलवाया
सबको रूला कर चला गया भोजपुर का जाबांज बेटा शहीद चंदन
आरा। जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर की सहायक निदेशक रश्मि चौधरी एवं इकाई की पूरी टीम के त्वरित प्रयास से खोई हुई बच्ची डॉली खातून को उसके घरवालों को 15 घंटे के भीतर सुपुर्द किया गया।
विदित हो कि रविवार की देर शाम कोइलवर थाना से एडीसीपी रश्मि चौधरी को दूरभाष से सूचना दी गयी कि एक आठ-नौ वर्ष की बच्ची भटकती हुई पायी गयी है। इसके माता पिता एवं घर का पता नही ज्ञात हो रहा है। एडीसीपी द्वारा थानाध्यक्ष को तुरन्त पत्र के साथ बच्ची को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया।
सरपट दौड़ने वाले वाहन रेंगने लगे तो समझिए आरा आ गये
रात भर बच्ची को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित कराया गया एवं लगातार कांउसलिंग की जाती रही। इसी बातचीत के दौरान संस्थान के कर्मियों को बच्ची के घर का पता का सुराग मिल गया। उक्त बच्ची कोइलवर के कायमनगर की पायी गयी। सोमवार की बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बच्ची को माता-पिता के हवाले किया गया।
कांग्रेस व उसके नेता पाकिस्तान व चीन की भाषा बोल रहे हैं – उपमुख्यमंत्री