Jap Activists : सरकार की यह तानाशाही रवैया ने पूरे बिहार की जनता का अपमान किया है-जाप
खबरे आपकी बिहार/आरा: Jap Activists जाप सुप्रीमों सह पूर्व सांसद पप्पू यादव के गिरफ्तारी के बाद जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित है। जाप कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष मंगल यादव ने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय भूख हड़ताल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का पोल खोलने के बाद सरकार की यह तानाशाही रवैया ने पूरे बिहार की जनता का अपमान किया है।
सरकार जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गिरफ्तार कर अपनी भ्रष्ट व्यवस्था को छुपाना चाहती है। आज कोरोना के बढ़ते संक्रमण में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद करने वाले पप्पू यादव को गिरफ्तार कर सरकार अपनी भ्रष्ट व्यवस्था का परिचय दे रहा है, उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अंग्रेजों की सरकार है। यह अंग्रेज नीति करते है।
शहाबुद्दीन को कोरोना से मार दिया,अब पप्पू यादव के साथ सियासी चाल
दिल्ली में भी शहाबुद्दीन को कोरोना से मार दिया। जो व्यक्ति जेल में है, उसे कोरोना कैसे हो सकता है? उसे सरकार ने सियासी चाल चलकर मार दिया है। अब सरकार पप्पू यादव के साथ ही ऐसा ही करना चाहती है।
दिल्ली में भी शहाबुद्दीन को कोरोना से मार दिया। जो व्यक्ति जेल में है, उसे कोरोना कैसे हो सकता है? उसे सरकार ने सियासी चाल चलकर मार दिया है। अब सरकार पप्पू यादव के साथ ही ऐसा ही करना चाहती है। लेकिन हम लोग ऐसा करने नहीं देंगे। हम सभी कार्यकर्ता उनकी रिहाई के लिए कुछ भी कर सकते है। जल्द से जल्द नीतीश कुमार को हमारे नेता को रिहा करना ही होगा नहीं तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश कुमार को धमकी तक दे दी।
पढ़े :- भीड़ को हटाने से नाराज बदमाशों ने की पुलिस पर रोडे़बाजी, बाइक क्षतिग्रस्त
बता दें कि पप्पू यादव को गिरफ्तार करने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखा गया है। इस पर मंगल यादव ने कहा कि 14 दिन तो बहुत है अगर उनको 3 से 4 दिनों के अंदर रिहा नहीं करते है। तो नीतीश कुमार अपना हाल जान सकते है।
पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर
पढ़े :- फिल्मी गाने गाकर लोगों को जागरूक कर रहे टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर