Ajay alias Pankaj of Sahjauli: मृतक के परिजनों ने शाहपुर थाने में घंटों बवाल काटा
परिजन एवं ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन ने शांत कराकर थाना खाली कराया
Bihar/Ara: शाहपुर थाना क्षेत्र के पटना-बक्सर फोरलेन पर कुंडेश्वर गांव के समीप स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में जख्मी हालत में इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे ही जख्मी ने दम तोड़ दिया।
मृतक अजय कुमार उर्फ पंकज कुमार ओझा (26) थाना क्षेत्र के ही सहजौली गांव निवासी कामेश्वर ओझा का पुत्र बताया जा रहा है। परिजनों द्वारा शव को शाहपुर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही स्कार्पियो वाहन को जब्त कर थाना लाया गया।
वही चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। घटना के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ थाने में पहुंचकर घंटों बवाल काटा। जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर थाने को खाली करवाया गया।
घटना की सूचना के बाद शाहपुर में एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह, इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार, बिहिया थाना प्रभारी उदय भानु सिंह, कारनामेपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार तथा बहोरनपुर ओपी प्रभारी अभय शंकर सिंह दलबल के साथ शाहपुर थाना पहुंचे।
Ajay alias Pankaj of Sahjauli: परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने ससुराल पत्नी सोनम कुमारी को लाने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के कोनियन गांव जा रहा था। इसी दौरान पटना बक्सर फोरलेन पर कुंडेश्वर गांव के समीप डायवर्शन पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जो बक्सर की तरफ से आ रही थी। उसने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक अजय कुमार गांव में प्राइवेट कोचिंग करता था। जिससे पूरे परिवार का जीविकोपार्जन होता था। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। दो छोटे भाइयो में प्रकाश ओझा और छोटा आकाश ओझा है। घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।