Tuesday, February 11, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार से शराब तस्करी का भंडाफोड़

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार से शराब तस्करी का भंडाफोड़

Fake Number Plate: आरा उत्पाद विभाग की टीम ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान कार की डिक्की से भारी मात्रा में शराब बरामद किया।

Fake Number Plate: आरा उत्पाद विभाग की टीम ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान कार की डिक्की से भारी मात्रा में शराब बरामद किया।

  • हाइलाइट्स: Fake Number Plate
    • कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का भंडाफोड, एक गिरफ्तार
    • जब्त विदेशी शराब का बाजार मुल्य करीब 5 लाख रूपया
    • जब्त विदेशी शराब उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था पटना
    • सहायक आयुक्त उत्पादन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

आरा: उत्पाद विभाग की टीम ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान कार की डिक्की से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वह पटना जिले के संपतचक थाना अंतर्गत जगनपुरा गांव निवासी उपेंद्र राय के पुत्र सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी सहायक आयुक्त उत्पाद भोजपुर ने दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश कि तरफ से एक बलेनो कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब आरा की ओर जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध द्वारा अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन पर गजराजगंज ओपी के बामपाली मोड के पास एक मारुति सुजुकी बलेनो कार को रोका। जांच करने पर कार कि डिक्की से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। कार पर अंकित वाहन निबंधन संख्या-
JH05BM-0285 के साथ ही कार के अन्दर से एक और नम्बर प्लेट पाया गया, जिस पर निबंधन संख्या-BR01EE-5765 अंकित पाया गया।

इस दौरान 1368 पीस शराब बरामद हुआ। जब्त शराब 259.920 लीटर था। शराब की बोतल पर फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश अंकित है। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि जब्त विदेशी शराब का बाजार मुल्य करीब 5 लाख रूपया है। जब्त विदेशी शराब उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्यवाई की जा रही।

उन्होंने बताया कि मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।छापेमारी दल में राहुल कुमार दुबे, (अवर निरीक्षक मद्यनिषेध), रविन्द्र कुमार यादव (सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध), रवि कुमार (सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध) गृहरक्षक एवं सैप बल के जवान शामिल थे।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular