Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यतीन दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन आज से

तीन दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन आज से

Amrit festival of freedom-केन्द्रीय मंत्री विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा आरके सिंह करेंगे उद्घाटन

खबरे आपकी आरा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना द्वारा आरा के महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय में 28 अगस्त (शनिवार) से तीन दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” विशेष कार्यक्रम एवं फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। “आजादी का अमृत महोत्सव” पर इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर.के. सिंह, केंद्रीय मंत्री विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा, भारत सरकार अपराह्न करेंगे।

प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो और रिजनल आउटरिच ब्यूरो के अपर महानिदेशक शैलेश कुमार मालवीय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान अमरेंद्र प्रताप सिंह कृषि मंत्री, बिहार सरकार विशिष्ट अतिथि होंगे। जबकि वीर कुँवर सिंह विश्वविधायल आरा के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद, एनसीसी डायरेक्टरेट बिहार-झारखंड के एडीजी मेजर जनरल एम इंद्रबालन, आरा नगर निगम की मेयर रूबी कुमारी, महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आभा सिंह अतिथि होंगी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

Amrit festival of freedom-देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर देश भर में साल भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। “आजादी का अमृत महोत्सव” विशेष कार्यक्रम के जरिये आजादी के गुमनाम योद्धाओं को सामने लाने का काम किया जा रहा है  ताकि आज की युवा पीढी अपने स्वतंत्रता सेनानियों को जान और समझ सकें। इसी कड़ी में महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुँवर सिंह की कर्मभूमि आरा में यह आयोजन किया जा रहा हैं।

तीन दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” Amrit festival of freedom के दौरान फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइकिल रैली, फ्रीडम रन, परिचर्चा, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्वच्छता श्रमदान, वृक्षारोपण समेत अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  फोटो प्रदर्शनी का आयोजन विशेष है। इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से खास कर बिहार के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर प्रदर्शित कर उनके बारे में जानकारी दी जाएगी। पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा

Amrit festival of freedom

बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्म स्थली जिला भोजपुर के जगदीशपुर अनुमंडल में 30 अगस्त, 2021 को “फिट इंडिया फ्रिडम रन 2.0” का आयोजन किया जाएगा। फ्रीडम रन में एनसीसी व नेहरू युवा केंद्र के छात्रगण शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सीमा कुमारी , एनसीसी के कर्नल मनीष कुमार एवं एफओबी-छपरा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से करेंगे।

“आजादी का अमृत महोत्सव” विशेष कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस और एमएमएम कालेज आरा के सहयोग  से किया जा रहा है। इस बीच ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आज एमएम महिला कॉलेज, आरा में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को कल समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा

पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular