Anaith – बंधन टोला के एक नामजद सहित अन्य लोगों पर कब्जा करने का आरोप
आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के Anaith अनाइठ मौजा स्थित एक शख्स की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर अनाइठ निवासी गोधन ठाकुर के पुत्र पवन कुमार द्वारा एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है। आवेदन में बंधन टोला के एक नामजद सहित अन्य लोगों पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है।
Anaith-Complaint of illegal possession of land
आवेदन में कहा गया है कि 17 दिसंबर को कुछ लोग उसकी Anaith अनाइठ मौजा स्थित पांच कट्ठा जमीन पर मिट्टी की भराई की जा रही थी। इसकी सूचना पर वह अपनी जमीन पर पहुंचा और मिट्टी भरने का विरोध किया। तब मिट्टी भर रहे लोगों द्वारा उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की जाने लगी। साथ ही पिस्टल दिखाकर जमीन से भाग जाने की धमकी दी गयी। कहा गया कि जमीन से नहीं भागे, तो हत्या कर दी जायेगी। एसपी के आदेश पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
एकमात्र भारतीय बल्लेबाज जिन्हें पदार्पण के बाद कभी टेस्ट टीम से बाहर नहीं किया गया
शर्मनाक:-भोजपुर में पिड़िया विसर्जन करने गयी किशोरी को अगवा कर गैंग रेप