Wednesday, March 22, 2023
No menu items!
Homeफिल्मेंSushant Singh Rajputअंकिता लोखंडे ने की सुशांत सिंह राजपूत के केस में कई रहस्य...

अंकिता लोखंडे ने की सुशांत सिंह राजपूत के केस में कई रहस्य का खुलासा

अंकिता लोखंडे जो की सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड थी , सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप हो जाने के बाद भी वो उनकी बहनो और पिताजी के साथ कनेक्ट में रहती थी, जब कभी भी सुशांत फ़ोन नहीं उठाते थे तो सुशांत के पिताजी अंकिता लोखंडे को कॉल कर के बताते थे की सुशांत कॉल नहीं उठा रहा है कोई आपके पास दूसरा नंबर है तो आप मुझे दो, या आप उस से बात करके बताओ सबकुछ ठीक तो है।

आरा में लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर चार दुकानदार गिरफ्तार

सुशांत पिछले  1 सालो से काफी बदल गए थे जब से वो रिया चक्रवर्ती के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहने लगे थे , यहाँ तक की वो अपने घर वालो से भी बात करने में कभी कभार एक महीने लगा देते थे, सूत्रों के हिसाब से और कुछ न्यूज़ चैनेलो ने ये भी आरोप लगाया की रिया चक्रवर्ती ने उनपर काला जादू का प्रयोग कर उनको पूरी तरीके से अपने वश में कर ली थी और वो जो चाहती थी वही सुशांत सिंह राजपूत करते थे,

केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह के दिशा निर्देश पर कोविड-19 महामारी के विरूद्ध मुहिम के तहत हुई व्यवस्था

क्या होता हैं काला जादू ?

वॉलीवूड के कुछ लोगो का यह  कहना हैं की वॉलीवूड  के कुछ सितारे अपने कामो को लेकर कामयाबी के लिए काला जादू का प्रयोग करते हैं यही नहीं वो अपने विरोधी कलाकार का विनाश करने के लिए भी काला जादू का प्रयोग करते हैं

सुशांत सिंह राजपूत के केस ने ली एक नयी मोड़

ED के गिरफ्त में पूरी तरफ से फंसती नजर आ रही हैं रिया चक्रवर्ती ,ED सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई के कम्पनिया के क्या शैल कंपनी हैं उनको भी पूरी तरह से जाँच किया जायेगा और ये पता लगाया जायेगा की कहा गए सुशांत सिंह राजपूत के 15 करोड़ रूपये ?

लावारिस सेवा केंद्र, आरा द्वारा दो अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार गांगी नदी स्थित श्मशान घाट पर कराया गया

अंकिता लोखंडे का अनुसार क्या नहीं कर सकते थे सुशांत सिंह राजपूत ?

अंकिता लोखंडे ने कई न्यूज़ टीवी चैनलों को बे धरक जबाब देते हुए बोल रही हैं की ये लड़का कभी भी डिप्रेशन में नहीं जा सकता हैं , जो लड़का छोटी छोटी चीजों में खुशियों को तलाशता है वो भला डिप्रेशन में कैसे जा सकता हैं

सुशांत सिंह राजपूत को मैंने करीबी से देखा हैं वो काफी क्रिएटिव था और वो अपना हर चीज को क्रिएटिव तरीके से ही करता था  और मेरा मानना हैं की क्रिएटिव लोग कभी भी डिप्रेशन में नहीं जा सकते ,

अंकिता लोखंडे ने ये भी बात बोलै की वो तो कई बार अपना एटीएम किसी और के पास ही देकर भूल जाता था उसे पैसे की कोई टेंशन नहीं थी, वो ये भी कहता था की अगर मई फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस नहीं हुआ तो अपना कोई छोटा सा ऑर्गेनिक फार्मिंग करूंगा और खुश रहूंगा.ऐसे इंसान ख़ुदकुशी के बारे में कैसे सोच सकता हैं

देखें: – खबरे आपकी के सोशल मीडिया साइट का फेसबुक पेज

जिस तरह से अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के केश में एक नया मोड़ ला दिया हैं और खुलकर न्यूज़ टीवी चँनलो के सामने अब आ रही है उसको देखते हुए  विवेक अग्निहोत्री ने अनपे ट्विटर अकाउंट के जरिये  की काफी तारीफ और साथ में दी सतर्क रहने की हिदायत, विवेक अग्निहोत्री ने कहा कृपया अपना ध्यान रखो—–वो लोग अब तुम्हारे पीछा करेंगे भगवान् तुम्हे हिम्मत और शक्ति दे

Image credit : IndiaTV

- Advertisment -
khabreapki
खबरे आपकी
khabreapki-youtube
khabreapki-youtube

Most Popular