Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानअन्त्योदय लाभुकों को मूल आवंटन के अतिरिक्त मुफ्त में मिलेगा 5 किलो...

अन्त्योदय लाभुकों को मूल आवंटन के अतिरिक्त मुफ्त में मिलेगा 5 किलो खाधान्न

माह अप्रैल, मई एवं जून-2020 में प्रति सदस्य 05 किलोग्राम अतिरिक्त मिलेगा खाद्यान्न

राशन वितरण के समय स्वच्छता के मानक एवं Social distancing का करें पालन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएचएच एवं अन्त्योदय लाभुकों को मूल आवंटन के अतिरिक्त माह अप्रैल, मई एवं जून-2020 में प्रति सदस्य 05 किलोग्राम अतिरिक्त खाद्यान्न मुफ्त में देने का निर्णय लिया गया है।

डीएम रोशन कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अप्रैल 2020 से राशन आधार सत्यापन के बाद ही उपलब्ध कराया जायेगा। राशन वितरण के समय स्वच्छता के मानक एवं Social distancing का पालन करने को कहा गया है। वही वैसे प्रवासी मजदूर जो कोरोना संक्रमण उत्पन्न होने के पश्चात् वापस आये हैं और उनका राशन कार्ड नहीं है। वैसे लोगों की सहायता हेतु प्रखंड स्तर पर उनके आधार कार्ड एवं आधार से टैग बैंक खाता जमा किया जा रहा है।

खेतों में कार्य करने के क्रम में Social distancing का पालन करें

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सभी लोग अपना-अपना कागजात संबंधित प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे। जिन गरीब लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है वैसे लोगों को अनाज उपलब्ध कराने हेतु आपदा प्रबंधन अंतर्गत संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है। वैसे गरीब लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वे संबंधित अंचलाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

जिले के छह जगहों पर बनाए गए आपदा राहत केंद्र

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular