Monday, November 18, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानकृषि एवं फसल कटाई में लगे लोगों के कार्य करने पर रोक...

कृषि एवं फसल कटाई में लगे लोगों के कार्य करने पर रोक नहीं

भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने दिया निर्देश

कहाः खेतों में कार्य करने के क्रम में Social distancing का पालन करें

आरा। कृषि एवं फसल कटाई में लगे व्यक्तियों और मजदूरों के कार्य करने पर किसी प्रकार का रोक नहीं
रहेगा। इन मजदूरों के लिए अलग से पास की जरूरत नहीं है। परंतु खेतों में कार्य करने के क्रम में Social distancing का पालन करें। इसको लेकर भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हार्वेस्टर के माध्यम से गेहूं की कटाई हेतु पंजाब से जिन लोगों को कुशल श्रमिक लाना हो, उनके लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को पास निर्गत करने हेतु प्राधिकृत किया गया है। www.serviceonline.bihar.gov.in के माध्यम से भी ऑन लाईन पास की व्यवस्था की गयी है। संबंधित व्यक्ति अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में या www.serviceonline.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन देकर अपना पास बनवा सकते हैं।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular