Ara Ahirpurwa घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने नौ आरोपितों को धर दबोचा
Ara Ahirpurwa: आरा शहर के अहिरपुरवा में बाइक की टक्कर के बाद रोडे़बाजी और फायरिंग के मामले में पुलिस ने नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सभी को धर दबोचा। इनमें संजय रजक, सुनील कुमार, अभिमन्यु कुमार, राही कुमार, अमन कुमार, कुंदन कुमार, समीर, अरशद व ताज शामिल हैं।
शहर के अहिरपुरवा स्कूल के पास शुक्रवार की सुबह हुई थी वारदात
बता दें कि (Ara Ahirpurwa) अहिरपुरवा मोड़ के समीप गुरुवार को बाइक से एक व्यक्ति को धक्का लग गया था। उसे लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद शुक्रवार की सुबह जमकर रोडे़बाजी और फायरिंग की गयी। तब रोडे़बाजी में अहिरपुरवा के राजू यादव, मंजू यादव और ओम प्रकाश यादव घायल हो गये थे। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। इस संबंध में जख्मी राजू यादव द्वारा श्रीटोला निवासी संजय रजक, दारोजा रजक सहित अन्य के खिलाफ केस किया गया था। उस आधार पर टाउन थाना के एएसआई राज विजय सिंह ने छापेमारी कर नौ आरोपितों को पकड़ लिया।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला
आरा में मारपीट कर बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख की लूट,एचएसडी मशीन व मोबाइल लूट कर भाग निकले
चुनाव को लेकर अब गोलबंदी होने लगी,तरारी पासवान संघ की बैठक में किसे समर्थन देने का हुआ निर्णय
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव संग भीम आर्मी चीफ रावण ने भरी चांदी में हुंकार
शाहपुर क्षेत्र की जनता का आशिर्वाद लेकर तेजस्वी यादव ने जीत की माला राहुल तिवारी के गले मे डाल दिया