Ara Bhojpur schools- महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया
Ara Bhojpur schools आरा। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय नवादा में 73 नव संचालित माध्यमिक विद्यालयों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) कृष्ण मुरारी गुप्ता ने की। बैठक में नव संचालित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उन्नयन बिहार कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई एवं वर्तमान कोरोना महामारी के दौर में किस प्रकार तकनीक का प्रयोग कर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराएं। “मेरा दूरदर्शन एवं मेरा विद्यालय” कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं को उक्त कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं की सहभागिता हो। इसे सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही रात्रि प्रहरी की व्यवस्था, विद्यालय में क्रय किए गए सामानों से संबंधित डीसी विपत्र जमा करना एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया। बैठक में सहायक साधनसेवी ओम प्रकाश मिश्रा, राजेश कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
मामा-भांजा मिल कर रहे थे हथियारों की तस्करी
एसपी हर किशोर राय ने कहाः जवाबी कार्रवाई में अपराधी को लगी गोली