Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsआरा में बाइक की ठोकर से प्राइवेट शिक्षक की मौत

आरा में बाइक की ठोकर से प्राइवेट शिक्षक की मौत

Ara – Bhojpur: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिणी रमना रोड स्थित रोड स्थित लिबर्टी शोरूम के समीप शनिवार की देर शाम बाइक सवार ने ट्यूशन पढ़ाने जा रहे एक प्राइवेट शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई।

  • हाइलाइट :-
    • इलाज के दौरान पटना एम्स में रविवार की सुबह तोड़ा दम
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिणी रमना रोड स्थित लिबर्टी शोरूम के समीप शनिवार की देर शाम घटी घटना

Ara – Bhojpur : आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिणी रमना रोड स्थित रोड स्थित लिबर्टी शोरूम के समीप शनिवार की देर शाम बाइक सवार ने ट्यूशन पढ़ाने जा रहे एक प्राइवेट शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना एम्स में रविवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव निवासी चंद्रभानु प्रसाद के 30 वर्ष के पुत्र उमेश प्रसाद है। वह पेशे से प्राइवेट शिक्षक थे। घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाते थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की मां राजकुमारी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -

Most Popular