Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा ब्रेकिंग: हथियारबंद बदमाश ने युवक को मारी गोली

आरा ब्रेकिंग: हथियारबंद बदमाश ने युवक को मारी गोली

Sunny Yadav shot: जख्मी युवक सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

खबरे आपकी आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला मुहल्ले में गुरुवार की दोपहर हथियारबंद बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को बाएं पैर के एडी के पास गोली लगी है, जो अंदर फंसी हुई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

मामला बकाए पैसे के विवाद का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक न्यू शीतल टोला निवासी मुनीलाल यादव का 25 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार है। इधर, सन्नी कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई विक्की कुमार मोहल्ले के ही एक युवक से 6 हजार रुपया उधार लिया था। जिसको लेकर उक्त युवक उससे पैसा मांग रहा था।

Sunny Yadav shot न्यू शीतल टोला में युवक को मारी गोली

Sunny Yadav shot
Sunny Yadav shot

आज दोपहर जब दोनों भाई घर पर थे। तभी उक्त युवक अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर पर आ धमका और उसके छोटे भाई विक्की कुमार के साथ मारपीट करने लगा। जब उसने कहा कि उसे छोड़ दो और मुझे दो-चार दिन का समय दो मैं तुम्हारा पैसा लौटा दूंगा। लेकिन वह नहीं माना और मारपीट करने लगा। जब वह बीच-बचाव करने लगा, तो उक्त युवक ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जख्मी युवक सन्नी कुमार ने मुहल्ले के ही मिठाई यादव नामक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

पढ़ें: भोजपुर में आठ साल के दौरान मारे गये चार मुखिया, तीन बने गोलियों के शिकार

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular