कोरोना से जंगः
470 जरुरतमंदो को चिन्हित कर कूपन के माध्यम से बांटा गया राहत सामग्री
सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने लोगों को दिया राहत सामग्री
भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यवसायी संघ के द्वारा बांटा जा रहा राहत सामग्री
रिपोर्टः मो. वसीम
बिहार।आरा। लॉक डाउन में भोजपुर जिले के जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का अभियान आरा के व्यवसायियों ने आठवें दिन जारी रखा। शुक्रवार की सुबह पहले से चिन्हित कर कूपन दिए गए 470 जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित की गयी। इस मौके पर आरा सदर एसडीओ अरुण प्रकाश, भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन एवं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन आदि ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को राहत सामग्री का पैकेट प्रदान किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया।
सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने कहा कि आरा के व्यवसायियों के पहल पर शहर तथा आसपास के काफी संख्या में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। यह बहुत ही पुण्य का काम है। इस मौके पर भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आदित्य विजय जैन ने कहा कि जो पहले से लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उससे कहीं अधिक लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। व्यवसायियों के सहयोग से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि शनिवार को भी चिन्हित लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में दीन दुखियों की सेवा करना ही सबसे बड़ी सेवा है। आरा शहर के व्यवसायियों ने जो बीड़ा उठाया। वह सार्थक हो रहा है। व्यवसायी दिल खोलकर सहयोग कर रहे हैं। उनके सहयोग के बदौलत ही यह अभियान चल रहा है।
राहत सामग्री वितरण में वार्ड पार्षद रेखा जैन, विभु जैन, संजय जालान, डॉ. हर्षित जैन, सुधीर कुमार, संतोष कुमार, मुन्ना सोनी विष्णु शंकर प्रसाद एवं शंभू नाथ प्रसाद आदि थे। सहयोग करने वाले व्यवसायियों में अजय राय, माधव अग्रवाल, मेजर राणा प्रताप सिंह ,सुधीर कुमार, राजा कुमार, आलोक बेरिया, सन्नी शाहाबादी, प्रदीप बदलानी, आदेश जैन, मनोज गुप्ता, प्रदीप नारायण दास, मनीष अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, अलख नारायण दास, ऋषभ जैन, अंशु जैन, नीरज जैन, धीरेंद्र जैन, मनोज खेमानी, छोटे लाल अग्रवाल, श्याम नारायण बेड़िया, मातादीन अग्रवाल, अजय जैन, मनीष कुमार दास, अंजनी, संजय जालान, मनोहर कुमार, पंकज प्रभाकर, विंध्याचल केसरी, उमेश प्रसाद, राजीव रंजन, राम प्रताप सिंह, आकाश केसरी, प्रिंस सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, शंभू नाथ प्रसाद, विष्णु शंकर प्रसाद, मदन प्रसाद अमित जैन, निखिल जैन, अजय जैन आदि हैं।