Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur NewsNH 922 : बिलौटी के समीप स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को...

NH 922 : बिलौटी के समीप स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौंदा, दो की मौत

NH 922 – Accident Bilauti: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर शाहपुर थाना के बिलौटी गांव के समीप बुधवार की सुबह बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार बक्सर निवासी तीन दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी ।

  • हाइलाइट:-
    • भोजपुर जिला के शाहपुर थाना के बिलौटी गांव के समीप हुआ हादसा
    • मृतकों में बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के बनहैजी डेरा गांव निवासी

NH 922 – Accident Bilauti आरा/शाहपुर: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर शाहपुर थाना के बिलौटी गांव के समीप बुधवार की सुबह बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार बक्सर निवासी तीन दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर मौके से फरार हो गया।

BK

मृतकों में बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के बनहैजी डेरा गांव निवासी मंटू चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार एवं उसी गांव के निवासी मदन चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है। जबकि जख्मी युवक भी उसी गांव के सरल चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन चौधरी है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

मृतक आलोक कुमार के पिता मंटू चौधरी के अनुसार गांव में ही बारात आई थी। जिसमें तीनों शामिल होने के लिए गए थे। वहां से बुधवार की सुबह उनका पुत्र आलोक कुमार अपने दोस्त अर्जुन चौधरी एवं बिट्टू कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पिता के ननिहाल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपर जा रहा था।

उसी दौरान बिलौटी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम स्कॉर्पियो उन्हें रौंद दिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अलोक कुमार और बिट्टू कुमार की मौत रास्ते में ही हो गई। वहीं जख्मी अर्जुन चौधरी का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। इसके बाद उनके भतीजे ने फोन कर इसकी जानकारी उन्हें दी। सूचना पाकर वे लोग भी आरा सदर अस्पताल पहुंचे।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular