Ara-Chhapra-Road कोइलवर के चंदा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर घटी घटना
खबरे आपकी ara-Chhapra-Road आरा। आरा-छपरा मार्ग पर भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के चंदा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दोस्तो को रौंद दिया। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही। सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। इससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया।
घर से बाइक द्वारा कोचिंग जाने के दौरान हुआ हादसा
भोजपुर से बड़ी खबर: पूर्व के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार मृत युवको में कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी विनोद कुमार का 22 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार, अभय प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार उर्फ उधारू है। दोनों स्नातक के छात्र बताए जाते हैं। बताया जाता है कि दोनों युवक अपने घर राजापुर से एक ही बाइक पर सवार होकर कोचिंग करने कोइलवर जा रहे था। इसी बीच आरा-छपरा मार्ग पर चन्दा के समीप पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार दोस्तो को रौंद दिया। हादसे के दौरान ट्रक बाइक को काफी दूर तक घसीटते लेते चला गया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Ara-Chhapra Road -Truck trampled bike riding friends
पूर्व मुख्यमंत्री की जयन्ती पर बिहिया में राजकीय समारोह आयोजित
मिफीजेस्ट, एसीक्लोफेनाक दवायें Expire होने के बाद भी लायी जा रही थी उपयोग में