Wednesday, November 13, 2024
No menu items!
Homeधर्ममस्जिदों में अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज, भोजपुर मे बच्चे...

मस्जिदों में अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज, भोजपुर मे बच्चे ने रखा रोजा

Ara child fasted in Ramzan: आरा शहर के मिल्की मुहल्ला निवासी मीडिया कर्मी सैयद मेराज के साढ़े तीन वर्षीय पुत्र सैयद मोजाकिर मेराज ने रोजा रखकर एक मिसाल कायम की। सैयद मोजाकिर ने रमजान के आखरी दिन यानि के अलविदा जुमा को रोजा रखा तथा वैसे लोगों को सीख भी दी जो तंदुरुस्त और सेहतमंद होते हुए भी रोजा नहीं रखते हैं।

Bihar/Ara:आरा शहर सहित जिले के विभिन्न इलाकों की मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान जगह-जगह पुलिस प्रशासन की भारी व्यवस्था देखी गई। आरा शहर के बड़ी मस्जिद के समीप रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश, नगर थाना इंचार्ज संजीव कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Bijay

इधर, कारी मोहम्मद जावेद अख्तर फरीदी इमाम चमन की मस्जिद ने अलविदा की नमाज से पहले कहा के माहे रमजान हम लोगों के बीच से जुदा हो रहा है। माहे रमजान की जुदाई के वक्त जमीन और आसमान और फरिश्ते गुलामाने मोहम्मद की हमदर्दी में रोए। इन बेचारे मुसलमानों से वह माहे मुबारक जुदा हो रहा है, जिसकी हर घडी रहमत भरी है और जिसमें हर हाल में रहमते बरसती है, उन्होंने कहा कि जो शख्स रमजान उल मुबारक के आने की खुशी और जाने का गम करे उसके लिए जन्नत है।

jhuniya -devi

Ara child fasted in Ramzan: साढे़ 3 साल के बच्चे ने रखा रोजा

चिलचिलाती धूप में जहां बड़े-बड़े लोगों का हालत खराब हो जा रही है। वही आरा शहर के मिल्की मुहल्ला निवासी मीडिया कर्मी सैयद मेराज के साढ़े तीन वर्षीय पुत्र सैयद मोजाकिर मेराज ने रोजा रखकर एक मिसाल कायम की। सैयद मोजाकिर ने रमजान के आखरी दिन यानि के अलविदा जुमा को रोजा रखा तथा वैसे लोगों को सीख भी दी जो तंदुरुस्त और सेहतमंद होते हुए भी रोजा नहीं रखते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग इस माह का बहुत बेचैनी से इंतजार करते हैं। साथ ही साथ इसके आने पर पूरे जोशो खरोश से खैर मकदम करते हैं।

ईद का त्योहार शनिवार को, बाजारों में रही चहल पहल

ईद का त्योहार शनिवार को शहर सहित पूरे जिले में मनाया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिली। बाजार के फुटपाथ में सेवई, टोपी, इत्र मेवा, फल आदि की दुकानें सजी हुई थी। जहां लोग खरीदारी करते दिखे। शहर के विभिन्न इलाकों में ईद को लेकर आकर्षक सजावट की गई है। ईद के त्योहार को लेकर शनिवार को शहर के विभिन्न मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाएगी।

आरा शहर के विभिन्न मस्जिदों में विशेष नमाज का समय

खानकाह की मस्जिद 7:30 बजे
चमन मस्जिद कसाब टोला 7:30 बजे
भलोही पुर की मस्जिद 7:15 बजे
सुनहरी मस्जिद रौजा मोहल्ला 7:30 बजे
मेहरु मस्जिद 6:45 बजे
हवेली की मस्जिद वलीगंज 7:15 बजे
वलीगंज की छोटी मस्जिद 7:00 बजे
खेतारी मोहल्ला 7:00 बजे
बड़ी मस्जिद 7:15 बजे
सराय की मस्जिद 7:15 बजे
धर्मन मस्जिद 7:30 बजे
दूध कटोरा की मस्जिद 7:15 बजे
मिल्की अनाइठ की मस्जिद 8:00 बजे
ख्वाजा साहब की मस्जिद 8:00 बजे
ईदगाह 8:00 बजे
सरैंया ईदगाह 7:30 बजे
चिक टोली की मस्जिद 7:45 बजे

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular