Ara Club – बिहिया क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से किया पराजित
Ara Club आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच शुक्रवार की सुबह बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन बनाम आरा क्रिकेट एकेडमी ‘बी’ के बीच जैन कालेज आरा के खेल मैदान पर खेला गया। मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चयन समिति के सदस्य सुमित सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन ने टॉस जीतकर कप्तान अजित ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान का निर्णय सही साबित नहीं हुआ। बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन मात्र 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मात्र दो ही बल्लेबाज दहाई अंक में पहुंचे। बिहिया क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदर्श ने 13 रन सुशील ने 15 रनों का योगदान दिया।
आरा क्रिकेट अकादमी (Ara Club) की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रभात में 23 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किया। वही ब्बलूने 3 विकेट प्राप्त किया। जवाब में आरा क्रिकेट अकादमी 1 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया सलामी बल्लेबाज रितिज ने नवादा 38 रन अजय ने नाबाद 12 रन ओमप्रकाश ने 13 रनों का योगदान दिया। बिहिया क्रिकेट अकादमी की ओर से एक सफल गेंदबाज अजीत कुमार थे, जिन्होंने 26 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। इस तरह Ara Club आरा क्रिकेट अकादमी इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच के अंपायर अमित राठौर और रत्नेश नंदन स्कोरर की भूमिका में राजा थे।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने हासिल की जीत
वहीं दूसरी ओर महाराजा कॉलेज खेल मैदान पर सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग शुक्रवार को स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब बनाम लिटिल चैंम्प क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब के कप्तान अंकित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने 33 ओवर 4 गेंद में 10 विकेट खोकर 244 रन बनाए। स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब कि ओर से बल्लेबाजी करते हुए सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 79 रनों का साझेदारी कर स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब एक अच्छी शुरुआत दिया। कप्तान अंकित ने 40 रन, प्रवीण ने 34 रन, मुकेश ने 45 रन प्रकाश ने 56 रनों का योगदान दिया।
स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने लिटिल चैंम्प क्रिकेट क्लब को 105 रनों से दी शिकस्त
लिटिल चैंम्प क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान लक्ष्य मंथन ने 30 रन देकर कर दो विकेट रोहित सिंह ने 45 रन देकर दो, आर्यन ने 46 रन देकर कर तीन विकेट प्राप्त किया। जवाब में उतरी लिटिल चैंम्प क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट खोकर कर 139 रन ही बना पाई। लिटिल चैंम्प क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 35 रन अमन ने 21 रन लक्ष्य मंथन ने 14 रनों का योगदान दिया। स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभय ने 35 रन देकर कर तीन विकेट, अंकित ने 9 रन देकर कर तीन विकेट प्राप्त किया। इस तरह स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने 105 रनों से जीत लिया।
इस मैच के अंपायर की भूमिका में अशोक कुमार और सोन थे। शनिवार का मैच जूनियर डिविजन का उमेश क्रिकेट क्लब बनाम एसीसी क्रिकेट क्लब जगदीशपुर के बीच जैन कालेज में सुबह खेला जाएगा। वहीं दूसरी ओर सीनियर डिवीजन का मैच महाराजा कॉलेज में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम अवेंजर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय ने दी।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
shahpur shot – शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली एवं महरजा के बीच घटी घटना