Monday, March 3, 2025
No menu items!
Homeखेलफुटबॉलशहीद सर्वेश्वर पांडेय फुटबॉल क्लब लौहर पहुंचा सेमीफाइनल में

शहीद सर्वेश्वर पांडेय फुटबॉल क्लब लौहर पहुंचा सेमीफाइनल में

Ara Football Super League खबरे आपकी आरा: जिला फुटबॉल संघ, भोजपुर, आरा के तत्वधान में आयोजित राधाशरण सिंह कप जिला फुटबॉल सुपर लीग कॉम नॉकआउट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच शहीद सर्वेश्वर पांडेय फुटबॉल क्लब लौहर बनाम करिम्या क्लब वलीगंज आरा के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत में दोनों टीमें एक-दूसरे के उपर वार करती रही, लेकिन दोनों टीमें मध्यांतर तक गोल रहीत रही। मध्यांतर के तुरंत बाद 61 मिनट में लौहर टीम के खिलाड़ी गुलशन कुमार ने बहुत ही शानदार गोल अपनी टीम के लिए किया। दूसरा गोल गुलशन कुमार ने 68 मिनट में किया। तीसरा गोल 75 मिनट में विशाल सिंह ने किया। 79 मिनट में चौथा गोल प्रदुमन कुमार ने किया। 82 मिनट में पांचवा गोल प्रदुमन कुमार ने किया। छठा गोल कृष्णकांत सिंह ने किया। सतवां गोल मैच के अंतिम क्षण गुलशन कुमार ने किया।

मैच में गलत खेल के लिए शहीद सर्वेश्वर पांडेय फुटबॉल क्लब लौहर टीम के खिलाड़ी विशाल सिंह और करीम्या क्लब वलीगंज आरा टीम के खिलाड़ी मोहम्मद सुवाली को रेफरी नितिन कुमार सिंह ने पीला कार्ड दिखाया और चेतावनी दिया। इसी तरह शहीद सर्वेश्वर पांडेय फुटबॉल क्लब लौहर 7-0 से बिजयी रहा। इस तरह शहीद सर्वेश्वर पांडेय फुटबॉल क्लब लौहर टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली दूसरी टीम बनी। इस मैच के निर्णायक नितिन कुमार, रवि कुमार, मृत्युंजय सिंह, धर्मेश उपाध्याय, और राजकुमार थे।

Ara Football Super League: ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा उभरकर आती है सामने-इंदू

शहीद सर्वेश्वर पांडेय फुटबॉल क्लब लौहर पहुंचा सेमीफाइनल में

मैच के मुख्य अतिथि के रूप में केबीसी इंटरनेशनल स्कूल के संचालक प्रकाश ओझा एवं समाजसेविका इंदु देवी थी। प्रकाश ओझा को बुटन यादव और इंदु देवी को विजय सिंह ने सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी का इंदु देवी ने कहा कि खेल से भाईचारे का को बढ़ावा मिलता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है। इसलिए ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों के विकास के लिए सतत प्रयासरत हैं।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

संघ के सचिव रविंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंगलवार का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच:- जय मां धमार देवी फुटबॉल क्लब धमार बनाम मून स्पोर्टिंग क्लब कुंडेश्वर के बीच अपराहन 1 बजे से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में खेला जाएगा। इस अवसर पर लीग पर्यवेक्षक लाल बहादुर, लाल एवं अशोक मानव उपस्थित थे। इनके अलावा उपस्थित लोगों में सुनील कुमार सिंह, धर्मेश उपाध्याय ,जमाल अख्तर, बुटन यादव, राजकुमार, इंद्रदीप नारायण सिन्हा, शशि भूषण सिंह, लाल शरण सिंह, जीतू चंद्रवंशी, अशोक शर्मा, अमरनाथ सिंह, अजय जी( पीएमटी), पुष्पेंद्र सिंह, (जमीरा कोठी) अरुण सहाय ,अशफाक ,राजेंद्र प्रसाद, आदित्य कुमार, शमशाद अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला फुटबॉल संघ भोजपुर आरा के अध्यक्ष राम मूर्ति प्रसाद ने किया।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular